



NEW DELHI-इन मुद्दों को लेकर विपक्षी सांसदों ने चुनाव आयोग तक निकाला पैदल मार्च ,राहुल प्रियंका हिरासत में
बैरिकेड से कूदे अखिलेश यादव ,डिंपल ने लगाए नारे
नई दिल्ली (BNE ) वोट चोरी और बिहार में हुए SIR के मुद्दों को लेकर सोमवार को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और शरद पवार समेत INDIA गुट के अलग-अलग नेताओं ने विरोध में संसद भवन से चुनाव आयोग तक मार्च निकाला। दिल्ली पुलिस ने बताया कि मार्च के लिए अभी तक कोई औपचारिक अनुमति नहीं मिली है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने संसद से चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे INDIA ब्लॉक नेताओं को रोक दिया है। इस दौरान पुलिस ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया।प्रदर्शनकारी विपक्षी सांसदों को चुनाव आयोग कि हेड क्वार्टर की ओर बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने परिवहन भवन पर बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया।
इस बीच बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और दूसरे मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
प्रियंका और डिंपल यादव ने की नारेबाजी
विपक्षी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, डिंपल यादव, केसी वेणुगोपाल और महुआ माजी चुनाव आयोग कार्यालय तक उनके मार्च को परिवहन भवन में पुलिस बैरिकेड्स से रोके जाने के बाद नारेबाजी करने लगे।
अब विरोध में विपक्षी सांसद दिल्ली की सड़कों पर बैठे हैं। इस बीच, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस बैरिकेड लांघकर कूद गए, जब दिल्ली पुलिस ने संसद से चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे INDIA गुट के नेताओं को रोका।
इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को एक पत्र लिखकर इस बात पर जोर दिया कि विपक्षी सांसदों का इरादा सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपने का है, न कि केवल एक छोटा प्रतिनिधिमंडल भेजने का।
10 अगस्त को लिखे पत्र में, संसद में विपक्षी राजनीतिक दलों की ओर से रमेश ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सूचित किया कि सभी विपक्षी सांसद 11 अगस्त को सुबह 11.30 बजे के बाद संसद भवन से निर्वाचन सदन तक शांतिपूर्ण मार्च निकालेंगे।