



NEW DELHI-वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस के साथ विपक्षी दलों के 300 से अधिक सांसद करेंगे चुनाव आयोग कार्यालय का घेराव
यह मार्च इंडिया ब्लॉक शुरू करेगा और इसमें आम आदमी पार्टी (आप) भी शामिल हो सकती है.
हालाँकि पुलिस इस मार्च को लेकर अभी तक है अनिभिज्ञ ,नहीं ली गयी परमिसिन
नई दिल्ली.(BNE)लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाए है। इसके बाद इंडिया ब्लॉक के 25 विपक्षी दलों के लगभग 300 सांसदों से अधिक सांसद संसद भवन से चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च करेंगे। हालाँकि इस मार्च के लिए अभी तक कांग्रेस या अन्य दलों न पुलिस से न तो परमिशन ली है और न हीं पुलिस ने इस तेरह के मार्च करने की अनुमति दी है। इस मार्च में आम आदमी पार्टी भी शामिल हो सकती है। बता दें कि यह मार्च संसद भवन स्थित मकर द्वार से परिवहन भवन होते हुए सुबह 11.30 बजे निर्वाचन सदन (चुनाव आयोग), नई दिल्ली तक होगा. यह इंडिया ब्लॉक शुरू करेगा और इसमें आम आदमी पार्टी (आप) भी शामिल हो सकती है.
राज्यसभा सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया
तीन राज्यसभा सांसदों रंजीत रंजन, अखिलेश प्रसाद सिंह और रजनी पाटिल ने भारत की चुनावी प्रक्रियाओं की निष्पक्षता पर चर्चा की मांग करते हुए राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है.
लोकसभा चुनाव 2024 में वोट चोरी का विरोध
लोकसभा चुनाव 2024 में वोट चोरी के विरोध में आज 25 से अधिक विपक्षी पार्टियों के 300 से ज्यादा सांसद संसद से चुनाव आयोग तक मार्च करेंगे. मार्च का उद्देश्य बिहार में चल रही स्ढ्ढक्र प्रक्रिया और चुनाव में गड़बड़ी के खिलाफ आवाज उठाना है. कांग्रेस ने समर्थन हेतु पोर्टल लॉन्च किया.