



LIC Bima Sakhi Scheme-महिलाएं हर महीने कमाएं 7 हजार रुपये ,और भी बहुत कुछ ,जानिए डिटेल
इससे महिलाएं अपना करियर इंश्योरेंस सेक्टर में बना सकती हैं।
LIC Bima Sakhi Scheme-भारत सरकार महिलाओं को समाज के अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। तमाम ऐसी योजनाएं प्रचलित हैं .जिसकी वजह से महिलाओं को भरपूर रोजगार और आय के अतिरिक्त श्रोत मिल रहे है ,.इसी कड़ी में भारतीय जीवन बीमा निगम ने बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को महिला करियर एजेंट (MCA) बनने का मौका दिया है। इस योजना में शामिल होने वाली महिलाओं को न केवल प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि उन्हें तीन साल तक हर महीने स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इससे महिलाएं अपना करियर इंश्योरेंस सेक्टर में बना सकती हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
महिला उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
उम्र सीमा 70 साल एप्लिकेशन की तारीख तक है।
उम्मीदवार ने कम से कम 10वीं पास की हो।
यह स्कीम LIC की नियमित नौकरी नहीं है, बल्कि एक स्टाइपेंड आधारित अवसर है।
स्टाइपेंड कितना मिलेगा?
पहले साल: 7,000 रुपये मंथली
दूसरे साल: 6,000 रुपये मंथली (पहले साल की 65% पॉलिसी एक्टिव रहने पर)
तीसरे साल: 5,000 रुपये मंथली (दूसरे साल की 65% पॉलिसी एक्टिव रहने पर)
हर साल स्टाइपेंड पाने के लिए महिला एजेंट को कम से कम 24 नई बीमा पॉलिसी बेचनी होंगी। फिर 48,000 रुपये की पहली साल की कमीशन कमानी होगी। ये पैसा बोनस कमिशन को छोड़कर मिलेगा।
कौन नहीं कर सकता एप्लिकेशन?
मौजूदा LIC एजेंट
LIC कर्मचारी और उनके करीबी रिश्तेदार जैसेकि पति, पत्नी, बच्चे, माता-पिता, भाई-बहन, ससुराल वाले आदि।
रिटायर्ड LIC कर्मचारी
पूर्व एजेंट जो फिर से अपॉइंटमेंट लेना चाहते हैं।
कैसे करें अप्लाई?
इच्छुक उम्मीदवारों को एप्लिकेशन लेटर के साथ ये डॉक्यूमेंट लाने होंगे।
पासपोर्ट साइज फोटो
उम्र का प्रूफ
पता प्रूफ
एजुकेशन क्वालिफिकेशन का प्रूफ (सेल्फ-अटेस्टेड)
ध्यान दें कि अधूरी जानकारी या डॉक्युमेंट के बिना एप्लिकेशन रिजेक्ट किया जा सकता है।