



अमृतसर-आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को दी ये बड़ी धमकी
कनाडा में नहीं चलेगा तुम्हारा हिंदुत्ववादी एजेंडा,दी ये धमकी
अमृतसर(BNE )-सिख्स फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को कनाडा से बाहर निकलने की धमकी दी है। आतंकी पन्नू ने कहा कि कपिल शर्मा का हिंदुत्ववादी एजेंडा यहाँ नहीं चलेगा। बेहतर होगा कि कनाडा छोड़ दें। आपको बता दें कि पिछले दिनों कपिल शर्मा के कांडा के सरे में स्थित कैप्स कैफे में फायरिंग की गयी थी।
आतंकी पन्नू ने एक वीडियो जारी किया है। कपिल शर्मा को ‘हिंदुत्व निवेशक’ कहकर कनाडा से बाहर निकलने की धमकी दे दी है। आतंकी पन्नू ने वीडियो में कहा- कपिल शर्मा और बाकी मोदी-समर्थक निवेशकों को हम साफ संदेश देते हैं, यह देश (कनाडा) तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है। अपना पैसा लेकर वापस हिंदुस्तान जाओ। कनाडा में हिंदुत्व की विचारधारा व्यापार की आड़ में नहीं फैलने दी जाएगी। पन्नू ने कपिल के कैफे पर हुई फायरिंग को लेकर कहा कि यह एक राजनीतिक विरोध था। हिंदुत्व के कनाडा में बढ़ते प्रभाव के खिलाफ चेतावनी है। जो कपिल शर्मा ‘मेरा भारत महान’ कहते हैं, वे मोदी के भारत में निवेश क्यों नहीं कर रहे? क्या कैप्स कैफे सिर्फ एक कॉमेडी कैफे है या हिंदुत्व का वैश्विक विस्तार करने की एक रणनीति का हिस्सा?
बता दें कि कनाडा में अज्ञात हमलावर ने कैफे की ओर 9 राउंड फायरिंग किए थे। हमलावर एक कार में सवार था और कैफे के सामने से गुजरते हुए गोलियां चलाईं। राहत की बात यह है कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना के बाद ‘कैप्स कैफे’ की ओर से सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक संदेश जारी किया गया। इंस्टाग्राम पर साझा इस पोस्ट में टीम ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा- हमने कैप्स कैफे को सिर्फ एक बिजनेस के तौर पर नहीं, बल्कि एक ऐसी जगह के रूप में शुरू किया था, जहां लोग कॉफी के साथ बातचीत करते हुए सुकून पा सकें। मगर, इस सपने के साथ इस तरह की हिंसा का टकराव होना दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे से जूझ रहे हैं, पर हार नहीं मानेंगे।