



पटना एयरपोर्ट को ईमेल से बम से उड़ाने की मिली धमकी ,पुलिस जाँच में जुटीThreat of bombing Patna airport
जाँच के बाद ये पाया गया कि ईमेल पर मिलने वाली ये धमकी अफवाह साबित हुई है।
स्थानीय पुलिस अब ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुट गयी है।Threat of bombing Patna airport
पटना (BNE ): पटना के जेपीएनआई हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद यहाँ सुरक्षा व्यवस्था बढाकर सघन जांच पड़ताल की गयी। हालाँकि जाँच के बाद ये पाया गया कि ईमेल पर मिलने वाली ये धमकी अफवाह साबित हुई है। स्थानीय पुलिस अब ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुट गयी है। यह ईमेल एयरपोर्ट निदेशक के अधिकृत ईमेल पर आयी थी।Threat of bombing Patna airport
हवाई अड्डा अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे एयरपोर्ट निदेशक की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल मिलते ही तुरंत बम खतरा आकलन समिति (BTAC) की एक आपात बैठक बुलाई गई। समिति ने गहन विश्लेषण के बाद धमकी को “गैर-विशिष्ट” यानी अफवाह करार दिया।
घटना के बाद पटना सेंट्रल की पुलिस अधीक्षक (SP) दीक्षा ने बताया कि एहतियात के तौर पर हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। उन्होंने कहा, “यह धमकी एक अफवाह निकली। हम ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए आईपी एड्रेस को ट्रैक करने का प्रयास कर रहे हैं।” इस संबंध में हवाई अड्डा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में देश के कई हवाई अड्डों को इसी तरह की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली, पुणे, और मुंबई समेत कई शहरों के हवाई अड्डों पर ऐसे झूठे धमकी भरे ईमेल भेजकर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है। सुरक्षा एजेंसियां इस पैटर्न को गंभीरता से ले रही हैं और ऐसे शरारती तत्वों पर नकेल कसने का प्रयास कर रही हैं।Threat of bombing Patna airport