



MUMBAI-ठाणे में लोकल ट्रेन से गिरकर 5 पैसेंजर की मौत
गेट पर लटकने और धक्कामुक्की से पटरी पर गिरे लोग
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ट्रेन खचाचच भरी थी और ट्रेन में पैर रखने की भी जगह नहीं थी।
मुंबई (BNE )मुंबई के ठाणे में एक दुखद हादसा हुआ है .इस हादसे में लोकल ट्रेन से गिरकर 5 लोगों की मौत की खबर मिल रही है। यह हादसा सोमवार सुबह 9 बजे दीवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेन में क्षमता से ज्यादा भीड़ थी, इसलिए ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ट्रेन खचाचच भरी थी और ट्रेन में पैर रखने की भी जगह नहीं थी।
सेंट्रल रेलवे का कहना है कि यह हादसा दिवा-कोपर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि जब ट्रेन कल्याण जंक्शन पर रुकी, तो रोज दफ्तर जाने वाले लोग इसमें चढ़ने के लिए दौड़े। इस दौरान ज्यादा भीड़ और धक्का-मुक्की होने की वजह से यह हादसा हुआ।
सेंट्रल रेलवे का कहना है कि कुछ यात्री CSMT की ओर यात्रा कर रहे थे कि तभी वह ठाणे के मुंबई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर गए। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे से स्थानीय सेवाएं प्रभावित हुई हैं