UP CRIME NEWS–बाराबंकी सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत ,कई घायल ,मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया
इस हादसे में तीन पुरुषों तथा एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो बच्चे और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है
बाराबंकी (BNE ) यूपी के बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में एक सड़क हादसे सोमवार को 4 लोगों की दुखद मौत हो गयी। यह हादसा ट्रक और अर्टिगा गाड़ी की आमने सामने की टक्कर की वजह से हुआ। इस हादसे में कई लोग घायल होने की खबर भी मिल रही है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बरामद कर विधिक कारवाही के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताविक इस हादसे में तीन पुरुषों तथा एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो बच्चे और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक बालक की आयु लगभग 10 वर्ष तथा दूसरे की 9 वर्ष बताई जा रही है।
इस दुखद घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है तथा घायलों के समुचित उपचार के निर्देश जिलाधिकारी को दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।
✕










