



लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में लगी भीषण आग ,कई झुग्गी झोपड़ियां जलकर हुयी राख
आग इतनी तेजी से फैली कि कई घरेलू गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया, जिससे कोहराम मच गया.
अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
लखनऊ (BNE) राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज इलाके में सोमवार सुबह सेकेंड राधा कृष्ण मंदिर के सामने वाली गली में भीषण आग लग गयी। इस भीषण आग में कई झुग्गी झोपडी जलकर राख हो गयी। दमकल गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इतनी तेजी से फैली कि कई घरेलू गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया, जिससे कोहराम मच गया.
आग लगने की सूचना 8:48 बजे दमकल की टीम को लगी
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) मंगेश कुमार (CFO Mangesh Kumar) ने बताया, “हमें सुबह 8:48 बजे आग की सूचना मिली थी. हमारी फायर टेंडर 10-15 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गईं. वर्तमान में 7 फायर टेंडर आग बुझाने में जुटी हैं. आग पर लगभग 90% काबू पा लिया गया है, और केवल कुछ सामान के नीचे थोड़ी आग बाकी है. आग पूरी तरह बुझने के बाद ही यह आकलन हो पाएगा कि कितनी झुग्गियां नष्ट हुई हैं.
मौके पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौजूद
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. दमकल विभाग की गाड़ियां आग को पूरी तरह बुझाने में जुटी हैं, और एहतियातन एम्बुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया है.
अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग के कारण हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, और इसकी जांच की जा रही है.