



फेड चेयरमैन पर भड़के ट्रंप! कहा– ‘इतनी जल्दी बर्खास्तगी नहीं हो सकती’
ब्याज दरों में कटौती को लेकर उठाया सवाल, चीन से बढ़े टैरिफ पर अर्थव्यवस्था में खतरे की चेतावनी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को निशाने पर लिया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पॉवेल को अब तक ब्याज दरों में कटौती कर देनी चाहिए थी। उन्होंने यहां तक कह डाला कि फेड चेयरमैन की कुर्सी से उनका जाना “इतनी जल्दी नहीं हो सकता”, जिससे उनके गुस्से की तीव्रता साफ झलकती है।
ट्रंप की यह प्रतिक्रिया पॉवेल के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने शिकागो के इकोनॉमिक क्लब में कहा था कि “फेड की स्वतंत्रता को वाशिंगटन और कांग्रेस में व्यापक समर्थन प्राप्त है” और यह स्वतंत्रता आर्थिक नीति निर्धारण में बेहद अहम है।
इसी बीच पॉवेल ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि ट्रंप की नई टैरिफ नीति अमेरिकी अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा कि 245% तक के टैरिफ से अमेरिकी उपभोक्ताओं को सामान की कीमतों में जबरदस्त उछाल का सामना करना पड़ेगा। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने चीन से आने वाले उत्पादों पर टैरिफ बढ़ा दिए हैं और इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी सामानों पर भारी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है।
इस आर्थिक खींचतान और बयानबाजी के बीच अमेरिकी अर्थव्यवस्था एक बार फिर अनिश्चितता के दौर में खड़ी नजर आ रही है।