



जहीर खान का पिच पर फूटा गुस्सा, बोले – ऐसा लगा जैसे पंजाब के क्यूरेटर ने बनाई हो
लखनऊ सुपर जाइंट्स की हार पर भड़के मेंटॉर, पिच क्यूरेटर पर उठाए सवाल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की खराब शुरुआत जारी है। टीम ने अपने तीन में से दो मैच गंवा दिए, और अब मेंटॉर जहीर खान ने लखनऊ की पिच पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद जहीर ने नाराजगी जताते हुए कहा, “ऐसा लग रहा था कि इस पिच को पंजाब के क्यूरेटर ने तैयार किया है।”
होम एडवांटेज नहीं मिलने से निराश जहीर
पंजाब किंग्स ने 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। मैच के बाद जहीर खान ने कहा –
“आईपीएल में घरेलू मैदान का फायदा टीम को मिलता है, लेकिन लखनऊ की पिच ऐसी थी कि हमें इसका कोई लाभ नहीं मिला।” उन्होंने यह भी कहा कि इस पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए, ताकि आगे से घरेलू टीम को सही पिच मिल सके।
घरेलू फैंस को निराश नहीं करना चाहते
जहीर खान ने घरेलू दर्शकों के लिए निराशा जताई, जो अपनी टीम को जीतते देखने आए थे। उन्होंने कहा –
“लोग अपने घरेलू मैदान पर टीम की जीत देखने आते हैं, लेकिन अगर पिच ही विपक्षी टीम के अनुकूल हो तो यह चिंता की बात है।”
टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट, चोटों को लेकर चिंतित नहीं
हालांकि, जहीर खान ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि हार के बावजूद LSG ने IPL में अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने बताया –
“पहले दो मैचों में हमने 18 विकेट लिए हैं, जो दिखाता है कि हमारी गेंदबाजी मजबूत है।” उन्होंने यह भी साफ किया कि चोटिल खिलाड़ियों को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं है और टीम अपनी रणनीति पर ध्यान केंद्रित रखेगी।
आगे की रणनीति पर रहेगा फोकस
LSG के लिए यह हार चिंता का विषय जरूर है, लेकिन टीम आगे आने वाले मैचों में बेहतर रणनीति के साथ उतरने की कोशिश करेगी। जहीर खान ने कहा कि टीम नतीजों पर नहीं, बल्कि अपनी प्रक्रिया पर फोकस कर रही है और आगामी मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।