



दशकों बाद भी क्यों नहीं बनी ‘Sholay 2’? राम गोपाल वर्मा का बड़ा खुलासा, जैकी चैन से था कनेक्शन!
सीक्वल की योजना बनी, लेकिन क्यों नहीं हुई पूरी? जानें पूरी कहानी
भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में शामिल ‘शोले’ आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती है। इसकी रिलीज़ को दशकों बीत चुके हैं, लेकिन फैंस ने हमेशा इसके सीक्वल की मांग की। हाल ही में फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने कोमल नाहटा के ‘गेम चेंजर्स पॉडकास्ट’ में एक चौंकाने वाला खुलासा किया कि ‘शोले 2’ की योजना सच में बनाई गई थी, लेकिन फिर भी यह फिल्म कभी नहीं बन पाई।
क्या सच में बनने वाली थी ‘शोले 2’?
राम गोपाल वर्मा ने बताया कि शोले के निर्माता जी.पी. सिप्पी के पोते साशा सिप्पी ने उनसे संपर्क किया था और ‘शोले 2’ पर चर्चा की थी। उन्होंने कहा, “मुझे एक कहानी सुनाई गई थी, जिसमें बताया गया कि ‘महबूबा महबूबा’ गाने के बाद गब्बर सिंह और हेलेन का एक बेटा होता है, जो ‘जूनियर गब्बर’ कहलाता है। यह किरदार अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता है।”
जूनियर गब्बर और जैकी चैन का कनेक्शन!
फिल्म के प्लॉट में एक बड़ा ट्विस्ट था—इसमें अंतरराष्ट्रीय एक्शन सुपरस्टार जैकी चैन को भी कास्ट करने की योजना थी। राम गोपाल वर्मा ने कहा, “जब मुझे बताया गया कि फिल्म में जैकी चैन को भी लिया जाएगा, तो मैं हैरान रह गया! शोले भारत का सबसे बड़ा ब्रांड है और जैकी चैन एशिया का सबसे बड़ा ब्रांड। कल्पना कीजिए कि दोनों एक साथ आते तो क्या धमाका होता!”
तो फिर क्यों नहीं बनी ‘शोले 2’?
हालांकि यह प्रोजेक्ट बेहद दिलचस्प था, लेकिन इसे हकीकत में बदलना संभव नहीं हो सका। राम गोपाल वर्मा ने स्पष्ट किया कि इस विचार पर गंभीरता से काम नहीं किया गया और ‘शोले’ जैसी क्लासिक फिल्म का सीक्वल बनाना आसान नहीं था।
‘शोले’ की स्टारकास्ट और राम गोपाल वर्मा की फिल्मों का जादू
1975 में रिलीज़ हुई ‘शोले’ में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे दिग्गज कलाकारों ने यादगार भूमिकाएं निभाई थीं। वहीं, राम गोपाल वर्मा अपनी अनूठी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जिनमें ‘सत्या’, ‘रंगीला’ और कई हॉरर फिल्में शामिल हैं।
हालांकि ‘शोले 2’ कभी नहीं बन पाई, लेकिन यह खुलासा जरूर दिखाता है कि अगर यह फिल्म बनी होती, तो यह भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक होती!