



कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने भुलाई पुरानी दुश्मनी!
नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज डेट हुई तय
बॉलीवुड के दो बड़े नाम, कार्तिक आर्यन और करण जौहर, जो कभी एक-दूसरे के खिलाफ खड़े थे, अब एक साथ एक रोमांटिक-कॉम फिल्म में काम करने जा रहे हैं। ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ नामक इस फिल्म की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है। यह 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिससे वैलेंटाइन वीक और भी खास बन जाएगा।
कार्तिक संग दिखेंगी अनन्या पांडे!
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट अनन्या पांडे नजर आएंगी। हालांकि, पहले इस किरदार के लिए कई नामों की चर्चा थी, जिनमें जान्हवी कपूर, श्रीलीला और शारवरी वाघ शामिल थीं, लेकिन आखिरकार यह रोल अनन्या के हिस्से में आया। यह पति, पत्नी और वो के बाद कार्तिक और अनन्या का दूसरा प्रोजेक्ट होगा।
निर्देशक और प्रोड्यूसर्स की दमदार टीम
फिल्म का निर्देशन समीर विध्वांस कर रहे हैं, जो पहले कार्तिक के साथ सत्यप्रेम की कथा में काम कर चुके हैं। फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, भूमिका तिवारी, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
करण और कार्तिक की दोस्ती में नई शुरुआत?
इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच सालों से चली आ रही अनबन को खत्म करके वे फिर से साथ आए हैं। इससे पहले, कार्तिक को दोस्ताना 2 से बाहर किए जाने की खबरें सुर्खियों में थीं, जिसके बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी।
पहली झलक का इंतजार!
फिल्म के पोस्टर और फर्स्ट लुक का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। करण जौहर ने 25 दिसंबर, 2024 को फिल्म की घोषणा करते हुए इसे “सर्वश्रेष्ठ क्रिसमस गिफ्ट” बताया था।
कार्तिक की धमाकेदार फिल्मों की लिस्ट
इस फिल्म से पहले कार्तिक को भूल भुलैया 3 में देखा गया था, जो अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। वहीं, आशिकी 3 में भी वह नजर आने वाले हैं।
क्या करण और कार्तिक की यह नई शुरुआत बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड सेट करेगी? यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा!