



सरकार के खिलाफ मुकदमे लड़ने वाले वकीलों पर गिरेगी गाज!
ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल को जांच का दिया आदेश, सुरक्षा मंजूरी रद्द करने की चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को निर्देश दिया है कि वे उन वकीलों और कानूनी फर्मों के आचरण की समीक्षा करें, जिन्होंने प्रशासन के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं या उनकी आव्रजन नीतियों को चुनौती दी है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ऐसे वकीलों पर कार्रवाई करने की योजना बना रहा है, जिन पर तुच्छ और पक्षपातपूर्ण मुकदमेबाजी का आरोप है।
शनिवार को व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक आधिकारिक ज्ञापन में ट्रंप ने कहा कि कई कानूनी फर्में संघीय सरकार के खिलाफ अनुचित मुकदमे दायर कर रही हैं, जिससे प्रशासन की कार्यक्षमता बाधित हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे वकीलों और फर्मों की सुरक्षा मंजूरी रद्द की जा सकती है और उनके संघीय अनुबंध भी समाप्त किए जा सकते हैं।
ट्रंप प्रशासन के इस कदम से अमेरिका के कानूनी जगत में हलचल मच गई है। जनवरी के अंत से अब तक सरकार के खिलाफ 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जिससे ट्रंप नाराज बताए जा रहे हैं। हालांकि, इस ज्ञापन में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि किस तरह के मुकदमे ‘अनुचित’ माने जाएंगे और किन हालातों में वकीलों पर कार्रवाई होगी। यह फैसला मुख्य रूप से उन वकीलों को निशाना बनाता दिख रहा है, जिन्होंने आव्रजन से जुड़े मामलों में सरकार का विरोध किया है। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि अटॉर्नी जनरल इस आदेश को कैसे लागू करेंगे और इसका कानूनी प्रभाव क्या होगा।