



26/11 का आरोपी तहव्वुर राणा बोला – भारत भेजा गया तो नहीं बचेगी जान!
भारत प्रत्यर्पण से बचने की आखिरी चाल!
26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण से बचने के लिए अपनी आखिरी चाल चली है। उसने अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स के समक्ष एक नया आवेदन दायर कर अपने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। इससे पहले, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश एलेना कगन ने उसकी याचिका को खारिज कर दिया था। अब यह मामला 4 अप्रैल 2025 को होने वाले सम्मेलन में न्यायाधीशों के समक्ष रखा जाएगा।
राणा ने अपनी दलील में दावा किया कि अगर उसे भारत भेजा गया तो वहां उसे यातनाएं दी जाएंगी क्योंकि वह पाकिस्तानी मूल का मुस्लिम है। उसने अपने खराब स्वास्थ्य का भी हवाला दिया, जिसमें पार्किंसंस, कैंसर और धमनीविस्फार जैसी गंभीर बीमारियों का जिक्र किया गया है।
हालांकि, भारत लगातार उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है ताकि 26/11 हमलों में उसकी भूमिका की पूरी जांच हो सके। अब देखना होगा कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट इस पर क्या फैसला सुनाता है और क्या तहव्वुर राणा की यह आखिरी चाल उसे भारत प्रत्यर्पण से बचा पाएगी या नहीं!