



Instagram से शुरू हुई सोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की लव स्टोरी!
फैन के एक सवाल ने बदल दी दोनों की किस्मत
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल सोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की लव स्टोरी की शुरुआत इंस्टाग्राम पर एक फैन के सवाल से हुई थी। हाल ही में दोनों ने वोग मैगजीन के अप्रैल अंक के लिए एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी लव स्टोरी को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए।
कैसे हुई पहली मुलाकात?
सोभिता ने बताया कि एक दिन वह इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों के जवाब दे रही थीं, तभी एक सवाल आया— “आप चैय अक्किनेनी (नागा चैतन्य) को फॉलो क्यों नहीं कर रही हैं?” इस सवाल ने उन्हें हैरान कर दिया। फिर उन्होंने चैतन्य की प्रोफाइल देखी और पाया कि वह केवल 70 लोगों को फॉलो करते हैं। यह देखकर उन्हें अच्छा लगा और उन्होंने तुरंत चैतन्य को फॉलो कर लिया।
इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और इंस्टाग्राम डीएम से उनकी पहली मुलाकात तक का सफर बेहद खास रहा।
मुंबई में हुई पहली डेट, फिर शादी तक पहुंची कहानी
जल्द ही दोनों के बीच चैटिंग शुरू हो गई और अप्रैल 2022 में, नागा चैतन्य ने अपनी पहली ब्रेकफास्ट डेट के लिए मुंबई की फ्लाइट बुक कर ली। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के परिवारों से मिले और चैतन्य ने शादी का प्रस्ताव रखा।
आखिरकार, दिसंबर 2023 में दोनों ने शादी कर ली, और अब वे अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। यह कपल अब इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक बन गया है, और फैंस इनकी कैमिस्ट्री को बेहद पसंद कर रहे हैं!