



पाकिस्तान में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल
भारत में कई बड़े आतंकी हमलों में था शामिल, झेलम में ताबड़तोड़ गोलियों से हुआ सफाया
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर और मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल (असली नाम जिया-उर-रहमान) को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भून डाला। झेलम इलाके में दीना पंजाब यूनिवर्सिटी के पास जीनत होटल के नजदीक हुए इस हमले में कताल और उसके एक सुरक्षा गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गार्ड गंभीर रूप से घायल है। हमलावरों ने कताल के काफिले पर 15 से 20 राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी सुरक्षा भी ध्वस्त हो गई।
कताल को पाकिस्तानी सेना की कड़ी सुरक्षा मिली थी
सूत्रों के मुताबिक, अबू कताल को पाकिस्तानी सेना और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की मजबूत सुरक्षा मिली हुई थी। सुरक्षा के बावजूद उसे खत्म कर दिया गया, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हमला कितना सुनियोजित था।
भारत में कई बड़े आतंकी हमलों का था मास्टरमाइंड
अबू कताल, 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी था। हाल ही में 9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी में शिव खोरी मंदिर से लौट रही तीर्थयात्रियों की बस पर हुए हमले में उसकी अहम भूमिका थी। इसके अलावा, 2023 के राजौरी आतंकी हमले और भट्टा/दुरिया हमले में भी उसका नाम एनआईए की चार्जशीट में दर्ज है।
कताल की मौत से लश्कर-ए-तैयबा को बड़ा झटका लगा है और भारत विरोधी आतंकी नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में यह एक अहम सफलता मानी जा रही है।