



Blast at Pakistan Mosque:पाकिस्तान के उत्तर -पश्चिम इलाके में एक मस्जिद में हुए धमाके में 3 लोग घायल
Blast at Pakistan Mosque:इस्लामी नेता अब्दुल्ला नदीम समेत दो बच्चों सहित कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल
पुलिस के अनुसार, हमले का निशाना संभवतः अब्दुल्ला नदीम ही थे.
नई दिल्ली (BNE ) रमजान के पवित्र महीने में एक दुखद खबर मिल रही है। शुक्रवार को पाकिस्तान के उत्तर -पश्चिम इलाके में एक मस्जिद में हुए धमाके में इस्लामी राजनीतिक दल जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) के नेता अब्दुल्ला नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए, साथ ही दो बच्चों सहित कुल तीन लोग जख्मी हुए. पुलिस के अनुसार, हमले का निशाना संभवतः अब्दुल्ला नदीम ही थे.
दक्षिण वजीरिस्तान जिले के पुलिस प्रमुख आसिफ बहादुर ने बताया कि अब्दुल्ला नदीम को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हमले की अब तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में हाल के महीनों में इस तरह की हिंसक घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं.
आतंकी हमलों में बढ़ोतरी
बीते महीने ही, पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में स्थित एक इस्लामी मदरसे में जुमे की नमाज के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस क्षेत्र को अफगान तालिबान के ऐतिहासिक प्रशिक्षण केंद्र के रूप में जाना जाता है, और यहां आतंकवादी गतिविधियों में लगातार वृद्धि हो रही है.
इस सप्ताह, पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में विद्रोही आतंकवादियों ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया. पूरे दिन चले इस तनावपूर्ण संघर्ष के बाद सुरक्षाबलों ने स्थिति को काबू में किया. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकवादियों ने मंगलवार को गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों के पास 440 यात्रियों को लेकर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर घात लगाकर हमला किया था. बुधवार को सेना द्वारा सभी 33 आतंकवादियों को मार गिराने से पहले उन्होंने 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बलों के 4 जवानों को मार डाला था.