



उत्तरी सागर में तेल टैंकर और जहाज की भीषण टक्कर, 20 से ज्यादा लोग घायल
अब भी लापता हैं कई क्रू मेंबर, राहत और बचाव कार्य जारी
उत्तरी सागर में सोमवार को एक भीषण हादसा हुआ, जब एक मालवाहक जहाज की टक्कर एक तेल टैंकर से हो गई। इस टक्कर में 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि कई क्रू मेंबर अभी भी लापता हैं। ब्रिटेन की समुद्री और तटरक्षक एजेंसी ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
पोर्ट ऑफ ग्रिम्सबी ईस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन बॉयर्स ने बताया कि 13 लोगों को विंडकैट 33 जहाज पर सुरक्षित लाया गया, जबकि 10 अन्य को बंदरगाह पायलट बोट के जरिए किनारे पहुंचाया गया।
ब्रिटिश तटरक्षक एजेंसी के अनुसार, हादसे के बाद कई जीवनरक्षक नौकाएँ, एक तटरक्षक बचाव हेलीकॉप्टर, एक निगरानी विमान और अग्निशमन क्षमता से लैस जहाजों को मौके पर भेजा गया। अब भी लापता क्रू मेंबर्स की तलाश जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, जबकि इस घटना से समुद्री यातायात प्रभावित हुआ है।