



शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ पर संकट! भ्रामक विज्ञापन मामले में उपभोक्ता फोरम ने भेजा नोटिस
विमल पान मसाला के प्रचार पर उठा सवाल, 19 मार्च को फोरम के सामने पेश होने का आदेश
बॉलीवुड के तीन बड़े सितारे—शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ—एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। जयपुर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने इन तीनों अभिनेताओं को विमल पान मसाला के कथित भ्रामक विज्ञापन को लेकर नोटिस जारी किया है। यह नोटिस जेबी इंडस्ट्रीज (विमल गुटखा ब्रांड के निर्माता) के चेयरमैन को भी भेजा गया है।
विज्ञापन में ‘केसर’ होने के दावे पर आपत्ति
यह विवाद जयपुर निवासी योगेंद्र सिंह बडियाल की शिकायत के बाद उठा, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि विमल पान मसाला के विज्ञापन में ‘हर दाने में केसर’ होने का दावा किया जा रहा है, जबकि वास्तव में ऐसा संभव नहीं है। शिकायतकर्ता के अनुसार, केसर की कीमत चार लाख रुपये प्रति किलो तक होती है, जबकि पांच रुपये में मिलने वाले पान मसाले में इसकी मौजूदगी अव्यावहारिक लगती है।
फिल्मी सितारों पर भ्रामक प्रचार का आरोप
शिकायत में कहा गया है कि शाहरुख, अजय और टाइगर जैसे बड़े सितारे इस पान मसाले का प्रचार करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं। विज्ञापन की टैगलाइन— “दाने-दाने में केसर का दम”—से यह संदेश दिया जाता है कि यह उत्पाद स्वास्थ्यवर्धक है, जबकि पान मसाला और गुटखा के सेवन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।
19 मार्च को पेशी के आदेश
फोरम के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने इस मामले की सुनवाई के बाद तीनों अभिनेताओं और निर्माता कंपनी को 19 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया है। अगर इन सितारों पर भ्रामक विज्ञापन के आरोप साबित होते हैं, तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
यह मामला सेलिब्रिटीज़ की ब्रांड एंडोर्समेंट की ज़िम्मेदारी को लेकर फिर से सवाल खड़े कर रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि शाहरुख, अजय और टाइगर इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और यह केस किस दिशा में जाता है।