



जाह्नवी कपूर बर्थडे: मां श्रीदेवी नहीं चाहती थीं बेटी बने एक्ट्रेस, आज करोड़ों की मालकिन
बॉलीवुड में 7 साल, 10 फिल्में और उतार-चढ़ाव से भरा करियर
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर आज (06 मार्च) अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी ने 20 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि उनकी मां श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि जाह्नवी फिल्मों में आएं। बावजूद इसके, जाह्नवी ने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में पहचान बनाई और आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं।
ऐसा रहा जाह्नवी कपूर का फिल्मी सफर
जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में शशांक खेतान की फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ ईशान खट्टर नजर आए थे। फिल्म हिट रही, लेकिन इसके बाद उनकी कई फिल्मों को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में उनकी एक्टिंग को सराहा गया, जबकि रूही और घोस्ट स्टोरीज जैसी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं।
हाल ही में जाह्नवी कपूर साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR के साथ फिल्म देवरा में नजर आईं। इसके अलावा वह मिस्टर एंड मिसेज माही और उलझ जैसी फिल्मों में भी दिखी हैं।
इतनी संपत्ति की मालकिन हैं जाह्नवी कपूर
कम उम्र में ही जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। उनकी लाइफस्टाइल भी काफी आलीशान है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी कपूर की नेटवर्थ करीब 82 करोड़ रुपये है। जाह्नवी अपनी मेहनत से आगे बढ़ रही हैं और आने वाले समय में कई और बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी।