



कन्नौज: पूर्व मंत्री विवाद ने तूल पकड़ा, ब्लॉक प्रमुख के बेटे ने बताई सतीश की गलती
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। छिबरामऊ में भागवत कथा के दौरान पूर्व मंत्री सतीश पाल के साथ हुई अभद्रता का मामला तूल पकड़ गया है। मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है।
छिबरामऊ की ब्लॉक प्रमुख सुषमा पाल के बेटे राहुल पाल ने एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री बिना बुलाए तिलोकापुर गांव की भागवत कथा में पहुंच गए। वहां उन्होंने मंच से राजनीतिक भाषण देना शुरू कर दिया। राहुल पाल के मुताबिक, पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्होंने 2024 में कन्नौज में भाजपा का किला ढहा दिया है। साथ ही 2027 में छिबरामऊ का किला भी ढहा देंगे। धार्मिक कार्यक्रम में इस तरह की राजनीतिक बातों से लोग नाराज हो गए।
वीडियो एडिटेड होने का दावा
राहुल ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री ने उनकी मां और ब्लॉक प्रमुख सुषमा पाल के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। विवाद को शांत करने के लिए वे लोग हाथ जोड़ते रहे। राहुल का कहना है कि पूर्व मंत्री एडिट किए हुए वीडियो दिखा रहे हैं। उनका दावा है कि पूरा वीडियो सामने आने पर सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। दूसरी तरफ, पूर्व मंत्री सतीश पाल ने भाजपा के पूर्व सांसद पर आरोप लगाए हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।