



उ0प्र0 युवा कांग्रेस के यंग इण्डिया के बोल सीजन-5 की फाइनल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई
इस प्रतियोगिता के माध्यम से देश एवं उ0प्र0 के युवा कांग्रेस के प्रवक्ताओं का चयन किया जाता है।
लखनऊ(BNE)उ0प्र0 युवा कांग्रेस के यंग इण्डिया के बोल सीजन-5 की फाइनल प्रतियोगिता आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ में सम्पन्न हुई। जिसके विजेताओं एवं उपविजेताओ की घोषणा के साथ ही पुरस्कार वितरित किये गये।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से देश एवं उ0प्र0 के युवा कांग्रेस के प्रवक्ताओं का चयन किया जाता है।
अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा जी ने अपनी देखरेख में प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक मण्डल में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ0 उमा शंकर पाण्डेय जी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हेवरन सिंह कंसाना एवं इकबाल ग्रेवाल शामिल रहे।
प्रतियोगिता के तीन मुख्य चरण थे जिसमें स्क्रीनिंग, स्पीच एवं डिबेट शामिल थे। प्रदेश से शार्टलिस्ट करके आये प्रतिभागियों में उ0प्र0 पश्चिम से 7, पूर्वी उ0प्र0 से 10 एवं यू0पी0 मध्य से 17 प्रतिभागी शामिल हुए। स्क्रीनिंग के चरण में प्रत्येक प्रतिभागी को रोजगार दो-नशा नहीं, विषय पर बोलने के लिए तीन मिनट दिये गये, डिबेट एवं स्पीच राउण्ड में प्रत्येक प्रतिभागी को डेढ़ मिनट-डेढ़ मिनट दिया गया। जिसके विषय अलग-अलग थे।
अंत में प्रतियोगिता सम्पन्न होने पर ज्यूरी के सदस्यों ने प्रत्येक जोन के विजेता एवं उपविजेता को क्रमशः 10 हजार एवं 7 हजार पांच सौ रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को यंग इण्डिया के बोल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
विजयी प्रतिभागियों में उ0प्र0 युवा कांग्रेस मध्य जोन से सुश्री ममता जनपद सीतापुर को प्रथम पुरस्कार एवं द्वितीय पुरस्कार रविन्द्र सिंह लोधी जनपद लखनऊ को प्रदान किया गया। इसी क्रम में पश्चिमी जोन से प्रथम पुरस्कार जतिन एवं द्वितीय पुरस्कार अमिताभ को एवं पूर्वी जोन से प्रथम पुरस्कार कैफ एवं द्वितीय पुरस्कार श्री निखिल को प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से उ0प्र0 युवा कांग्रेस मध्य के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला, महासचिव संगठन प्रद्युम्न सिंह मौजूद रहे।