



वह हमारे सभी बंधकों को तुरंत रिहा करे अन्यथा गाजा में नरक के द्वार खोल देंगे-प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
बेंजामिन नेतन्याहू ने यरूशलम में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (marco rubio) से मुलाकात के बाद उन्होंने ये बयान दिया है।
इजरायल के सभी बंधकों को एक साथ छोड़ना भी युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन है-हमास
नई दिल्ली (BNE ): इजरायल (Israel) और हमास के बीच तकरार जारी है। इस बीच इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) ने एक बार फिर से हमास को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वह हमारे सभी बंधकों को तुरंत रिहा करे अन्यथा वे गाजा में नरक के द्वार खोल देंगे। यह सख्त चेतावनी उन्होंने यरूशलम में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (marco rubio) से मुलाकात के बाद उन्होंने ये बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन हमारे साथ पूर्ण सहयोग के साथ काम कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि गाजा को लेकर इजरायल-अमेरिका की साझा रणनीति है, जिसे हम जनता के साथ शेयर नहीं कर सकते। हम यह नहीं बता सकते कि नरक के द्वार कब खोले जाएंगे, लेकिन अगर हमारे सभी बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो वे निश्चित रूप से खोले जाएंगे।” उन्होंने यह भी वादा किया कि वह हमास की सैन्य ताकत और गाजा में उसके “संभावित शासन” को मिटा देंगे।
रविवार को दक्षिणी गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमले में तीन फलस्तीनी पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। हमास ने इसे युद्धविराम का उल्लंघन बताया है। इजरायली सेना ने कहा कि हमले में कई हथियारबंद लोगों को निशाना बनाया गया था, जो पास में तैनात इजरायली बलों की ओर बढ़ रहे थे।
बता दें कि हमास का कहना है कि इजरायल युद्धविराम समझौता का उल्लंघन कर रहा है। वहीं, इजरायल के सभी बंधकों को एक साथ छोड़ना भी युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन है।