



DELHI :केजरीवाल के शीशमहल की होगी विस्तृत जांच -CVC ने दिया आदेश
यह जाँच विपक्षी नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर की जा रही है।
नई दिल्ली (BNE ):दिल्ली की सत्ता खोने के बाद अब आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अरविन्द केजरीवाल के शीशमहल के आरोपों की जाँच सीवीसी को दे दी गयी है। अब सीवीसी शीशमहल की विस्तृत जांच करेगी। यह जाँच विपक्षी नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर की जा रही है। विजेंद्र ने 14 अक्टूबर 2024 को CVC में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि केजरीवाल (Kejriwal) के आवास – 6 फ्लैग स्टाफ बंगले के रेनोवेशन में राजपुर रोड के प्लॉट नंबर 45 और 47 तथा फ्लैग स्टाफ रोड के दो बंगले (8-ए और 8-बी) को ध्वस्त कर एक बड़े आवास में मिलाया गया। इसके चलते, 40,000 वर्ग गज (8 एकड़) में फैले भव्य बंगले के निर्माण में ग्राउंड कवरेज और फ्लोर एरिया अनुपात (FAR) मानदंडों का उल्लंघन हुआ है।
संबंधित मामले की विस्तृत जांच के लिए CVC ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) को निर्देश जारी किए हैं, जिससे केजरीवाल के खिलाफ कानूनी मुसीबत में नया मोड़ जुड़ गया है।