



Prayagraj Accident: छत्तीसगढ़ से महाकुंभ स्नान करने आ रहे 10 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत
शुक्रवार रात 2 बजे बोलेरो और बस की जोरदार टक्कर ,बोलेरो के परखच्चे उड़े
बोलेरो चालक को नींद आने के कारण यह घटना हुई और एक पल में दस लोगों की जान चली गई।
Prayagraj Accident:लखनऊ (BNE )उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार रात करीब 2 बजे के आसपास बोलेरो और बस की जोरदार टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गयी। इस हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया।स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि बोलेरो चालक को नींद आने के कारण यह घटना हुई और एक पल में दस लोगों की जान चली गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर महाकुम्भ आ रही एक बोलेरो प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर प्रयागराज मुख्य मार्ग पर मनु के पूरा गांव के सामने अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक बस से टकरा गई। घटना में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, और उसमें सवार 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलाकर बोलेरो में फंसे शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना से मौके पर अफरा तफरी मची रही। इस घटना से हर कोई आहत नजर आया। बताया गया कि बोलेरो से टकराने वाली बस भी महाकुंभ से लौट रही थी, और उसमें मध्य प्रदेश के श्रद्धालु सवार थे।
चालक को आई नींद से हुई घटना
प्रयागराज में हुई इस बड़ी घटना ने लोगों को झकझोर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि बोलेरो चालक को नींद आने के कारण यह घटना हुई और एक पल में दस लोगों की जान चली गई।