



साइबर पुलिस ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी 18 एपिसोड को यूट्यूब से हटाने का आदेश जारी किया
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना मुश्किल में फंसते जा रहे है.
साइबर पुलिस की इस कार्रवाई से यूट्यूबर समुदाय में खलबली मच गई है
नई दिल्ली (BNE )इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अश्लील कंटेंट परोसने को लेकर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना मुश्किल में फंसते जा रहे है .उनके खिलाफ देश के कई हिस्सों में मुकदमा दर्ज किया जा चूका है। अब इस मामले में साइबर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी 18 एपिसोड को यूट्यूब से हटाने का आदेश जारी किया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब को एक आधिकारिक पत्र लिखा है। इस पत्र में पुलिस ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के सभी 18 विवादित एपिसोड को तत्काल यूट्यूब प्लेटफॉर्म से हटाने और चैनल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, यूट्यूब से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि इस तरह की आपत्तिजनक सामग्री की पहचान कर उसे हटाया जाए। महाराष्ट्र साइबर पुलिस इस मामले में सख्त रुख अपनाए हुए है।
इस मामले में अनिल कुमार पांडे नामक व्यक्ति ने साइबर पुलिस में 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने पहले शो के सभी एपिसोड की गहन जांच की, जिसके बाद यह मामला दर्ज किया गया। एफआईआर में नामजद 30 लोग शो के जज पैनल का हिस्सा बताए जा रहे हैं। जांच के सिलसिले में पुलिस टीम रणवीर इलाहाबादिया के आवास पर भी पहुंची थी। इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा से भी साइबर पुलिस ने दो घंटे तक पूछताछ की है। गौरतलब है कि अपूर्वा मखीजा ने भी शो में कथित तौर पर अभद्र टिप्पणियां की थीं और यहां तक कि एक प्रतिभागी को गाली भी दी थी।
साइबर पुलिस की इस कार्रवाई से यूट्यूबर समुदाय में खलबली मच गई है और इस मामले पर आगे क्या अपडेट सामने आते हैं, यह देखना महत्वपूर्ण होगा।