



Gun Shot :सहारनपुर-कैफे में हुई गोलीबारी में मालिक की मौत ,एक वयक्ति घायल ,पुलिस जाँच में जुटी
Gun Shot :पिस्टल को चेक करते हुए गोली चली है। अब इस मामले को हत्या के रूप में भी देखा जा रहा है, पुलिस जांच जारी
अभी तक नहीं मिली कथित पिस्तौल!
लखनऊ (BNE ) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कोर्ट रोड के समीप एक कैफे रेस्टोरेंटमें गोलीबारी में कैफ़े मालिक उवैश की मौके पर ही मौत हो गयी,इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। बताते है कि हादसे के समय केबिन में 4 लोग मौजूद थे। पुलिस के प्राथमिक पूछताछ में ये बात सामने आई थी कि पिस्टल को चेक करते हुए गोली चली है। अब इस मामले को हत्या के रूप में भी देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पड़ताल की जा रही है।
अभी तक नहीं मिली कथित पिस्तौल!
पुलिस को अभी तक वो हथियार नहीं मिला है जिससे गोली चली थी। यह हथियार लाइसेंसी था या गैर कानूनी इसका भी अभई तक पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि हथियार की तलाश की जा रही है। मौके से एक कारतूस मिला है जौ पिस्टल का बताया जा रहा है। जिस समय गोली चली उस समय रेस्टोरेंट मालिक सपा नेता सुहेल का भाई उवैश और इसके तीन दोस्त मौजूद थे। उवैश रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर गाड़ा का रहने वाला है। इसके तीनों दोस्त छिदबना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। चर्चाएं ये भी हैं घटना के समय एक लड़की भी मौजूद थी लेकिन इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।