



इजरायल -हमास युद्ध विराम पर सख्त हुए ट्रंप बोले तो ‘सब कुछ नरक’ बन जाएगा
शनिवार तक गाजा में मौजूद सभी बंधकों की रिहाई नहीं हुई तो….‘सब कुछ नरक’ बन जाएगा
ट्रंप ने आगे कहा,”मैं डेडलाइन को लेकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत करूंगा
वॉशिंगटन (एजेंसी )): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सख्त लहजे में कहा है कि अगर शनिवार तक गाजा में मौजूद सभी बंधकों की रिहाई नहीं हुई तो फिर से इजरायली सेना हमास पर हमला कर सकता है। इसके बाद ‘सब कुछ नरक’ बन जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास युद्ध विराम को लेकर सख्ती दिखाई और कहा कि इस बात का निर्णय इजरायल को लेने देंगे कि युद्ध विराम का अंततः क्या होना चाहिए। लेकिन यदि शनिवार दोपहर 12 बजे तक सभी बंधकों को वापसी नहीं हुई तो मैं कहूंगा कि युद्धविराम रद कर दिया जाए। ट्रंप ने आगे कहा,”मैं डेडलाइन को लेकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत करूंगा।” वहीं, जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या गाजा और मिस्र को दी जाने वाली सहायता पर रोक लगा दी जाएगी तो उन्होंने कहा कि हो सकता है।
बता दें कि हमास का आरोप है कि इजरायल सीजफायर समझौते का उल्लंघन कर रहा है। हमास सैन्य शाखा के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि शनिवार को होने वाली अगली निर्धारित बंधक रिहाई तब तक स्थगित रहेगी, जब तक कि इजरायल सीजफायर समझौते का पालन नहीं करता