



मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस्तीफा दिया
हिंसा के चलते दबाव में थे बीरेन सिंह
आज अमित शाह से की थी मुलाकात
नई दिल्ली. (BNE )मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने रविवार 9 फरवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. नए वर्ष 2025 के आगमन पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने देशवासियों और खासतौर पर मणिपुर के लोगों से माफ़ी मांगते हुए कहा था कि पिछ्ला वर्ष बेहद ख़राब गया। . मैं राज्य के लोगों से तीन मई 2023 से लेकर आज तक जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए माफी मांगता हूं. कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया. कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया. मुझे इसका दुख है.
.
हिंसा के चलते दबाव में थे बीरेन सिंह
राज्य में मई 2023 से जातीय हिंसा चल रही है, जिसमें अब तक 200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. नवंबर में मणिपुर के जिरीबाम में तीन महिलाओं और उनके तीन बच्चों की हत्या के बाद भी बवाल हुआ. राज्य में लगातार हो रही हिंसा के चलते एन बीरेन सिंह भारी दबाव में थे और उनको पद से हटाने की मांग जोर पकड़ रही थी. एनडीए की सहयोगी एनपीपी ने भी मणिपुर सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था और नेतृत्व परिवर्तन करने की मांग की थी.