



सतना से प्रयागराज महाकुंभ आ रहे मिनी ट्रक -SUV की जोरदार भिड़ंत में 3 लोगो की मौत ,10 घायल
पुलिस ने मौके पर जाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एवं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतकों की पहचान महेंद्र पटेल (52), मनीषा पटेल (31) और उनके बेटे जितेंद्र पटेल (11) के रूप में हुई है
सतना (मप्र)मध्यप्रदेश के सतना से प्रयागराज महाकुम्भ के लिए आ रहे एक मिनी ट्रक और एसयूवी’ कार की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गयी। वहीँ 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस ने मौके पर जाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एवं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी मझगवां आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर सतना-चित्रकूट राजकीय राजमार्ग पर रात करीब एक बजकर 30 मिनट पर यह दुर्घटना हुई। टक्कर के बाद ट्रक पलट गया था। दुर्घटना के कारण सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने खुलवाया।
मृतकों की पहचान महेंद्र पटेल (52), मनीषा पटेल (31) और उनके बेटे जितेंद्र पटेल (11) के रूप में हुई है। दोनों वाहनों में सवार दस अन्य लोग घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।