



मेक्सिको में बड़ा सड़क हादसा-बस -ट्रेलर की टक्कर में 41 लोगो की मौत ,कई घायल
हम आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को मौके पर भेज रहे हैं-मेयर ओविडियो पेराल्टा
दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं-कंपनी
नई दिल्ली (BNE ) : दक्षिण मेक्सिको में एक यात्री बस के ट्रेलर से टकरा जाने की वजह से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 41 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है .इस हादसे की खबर सुनकर ताबास्को के कोमलकाल्को के मेयर ओविडियो पेराल्टा ने कहा हम आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को मौके पर भेज रहे हैं। आपातकालीन सर्विस प्रदान कर दी गई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।’
Tragic accident: Fierce collision between bus and trailer, 41 people died and many injured :
बस ऑपरेटर टूर्स अकोस्टा ने बताया कि घटना के समय वाहन में लगभग 44 यात्री सवार थे। वहीं, कंपनी ने फेसबुक पोस्ट में घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बस गति सीमा के भीतर चल रही थी और वे दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।