CRIME NEWS :अंधविश्वास :लकवाग्रस्त माँ को पिला दी केरोसिन,एक हफ्ते में हुयी मौत BHOPAL NEWS
कमला नगर पुलिस ने बेटे उमेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है
यह घटना एक बार फिर अंधविश्वास के खतरों को उजागर करती है।
भोपाल (BNE ): आज के इस आधुनिक दौर में भी अन्धविश्वास की जड़ें मजबूत है। कई किस्से सुनने पढ़ने को मिले होंगे जिसमे अन्धविश्वास की वजह से लोगों की जान चली गयी। ऐसा ही एक मामला भोपाल से आया है जहाँ गंगा नगर झुग्गी बस्ती में एक बेटे (32) ने अपनी 48 वर्षीय लकवाग्रस्त माँ को इस भ्रम में केरोसिन पीला दिया कि वह बिलकुल ठीक हो जाएगी। हालत ये हुयी कि धीरे धीरे माँ की तबियत बिगड़ती चली गयी और अंत में एक हफ्ते के अंदर ही उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम मंगला बामनेरे था और वह गृहणी थी। और उनका बेटा उमेश बामनेरे कबाड़ का काम करता था। 28 जनवरी को मंगला को लकवा मार गया था। उमेश को किसी ने बताया कि केरोसिन पिलाने से लकवा ठीक हो जाता है, इस भ्रम में आकर उसने अपनी मां को केरोसिन पिला दिया।
केरोसिन पिलाने के बाद मंगला की हालत बिगड़ने लगी। उमेश उन्हें एक निजी अस्पताल ले गया, जहां से उन्हें एम्स रेफर कर दिया गया। एम्स में एक हफ्ते के इलाज के बाद सोमवार को मंगला की मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगला के बयान दर्ज किए।
मंगला के बयान के आधार पर कमला नगर पुलिस ने उमेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यह घटना एक बार फिर अंधविश्वास के खतरों को उजागर करती है। जानकारी के अभाव में लिए गए इस गलत फैसले ने एक परिवार को तबाह कर दिया है।