केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कुम्भ की सारी व्यवस्था बाबा साहब के संविधान की बदौलत हो रही है। महाकुंभ को लेकर राहुल और अखिलेश रोज सवाल उठा रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि 2013 में महाकुंभ हुआ था और तब अखिलेश की सत्ता थी यूपी में और उन्होंने महाकुंभ की बागडोर अपने चच्चा मोहम्मद आजम खां के हाथों में दे रखी थी। उस समय कितनी अव्यवस्था थी, मैं इसका वर्णन करना नहीं चाहता। लेकिन इस बार महाकुंभ में यूपी का मंत्री परिषद डुबकी लगाएगा और फिर आप सवाल उठाओगे या दुष्प्रचार करोगे तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस तरह से देश को कांग्रेस ने गुमराह किया, उसी तरह पीडीए के नाम पर अखिलेश यादव यूपी की जनता को गुमराह करना चाह रहे हैं लेकिन जनता अब गुमराह होने वाली नहीं। 2027 में सत्ताधीश बनने के लिए वे बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवा रहे हैं लेकिन हम कहते हैं कि 2027 छोड़िए आपको 2047 तक सत्ता नसीब नहीं होने वाली।
डिप्टी सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है 2047 तक भारत को विकसित देश बनाकर विश्वगुरू बनने का और हम सब ये कर के रहेंगे। विश्व गुरू बनने के लिए हमने आत्मनिर्भरता हासिल की है।
डिप्टी सीएम से पहले भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने संविधान सभा के गठन और डॉ आंबेडकर के प्रति कांगेस की कथित दुर्भावना का खुलकर बखान किया और कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए।
समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने अपने सम्बोधन में संविधान द्वारा प्रदत्त ताकत का हवाला दिया और महिलाओ को समानता के अधिकार का गौरव गान किया। उन्होंने
एक बड़ा संकेत भी छोड़ा असीम बोले हो सकता है कन्नौज सदर से अगला चुनाव मेरी जगह कोई महिला लड़े। उनके यह कहते ही सभास्थल पर कानाफूसी का दौर शुरू हो गया।
डिप्टी सीएम ने भी अपने 22 मिनट लंबे सम्बोधन में तीन बार असीम की पीठ थपथपाई और यूपी कैबिनेट का बहुत ज्यादा पढ़ा लिखा मंत्री करार दिया। श्री अरुण ने सदर ब्लॉक प्रमुख रामू कठेरिया द्वारा बीते दिनों सदर विकास खंड के बीडीओ अमित कुमार सिंह के विरुद्ध एफआईआर के मामले का भी उल्लेख किया और बोले भाजपा का भृष्टाचार के विरुद्ध प्रभावी अभियान जारी रहेगा।
कार्यक्रम को जिले की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विधायक राहुल बच्चा सोनकर, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, गुड्डी कठेरिया, सरोज कुरील, अशोक जाटव, जे.पी. अनुरागी, कमल दोहरे तथा, विधायक कासगंज डॉ सुरभि, विधायक औरैया गुड़िया कठेरिया, विधायक घाटमपुर सरोज कुरील, विधायक अर्चना पांडेय, मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्या भाजपा जिलाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत सहित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। मंच संचालन बिल्हौर विधायक व अनूसूचित मोर्चा कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष राहुल बच्चा सोनकर ने किया ।
मंत्री ने सीओ सैफई को फटकारा
केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों को बल्ली लगाकर रोकने के पुलिस ने प्रयास किए जिसको लेकर हंगामा होने लगा। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने मीडिया कर्मियों को आने देने के लिए पुलिस अधिकारियों से कहा तो उन्होंने अनसुना कर दिया। कार्यक्रम समापन के दौरान जिले की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने मामले का संज्ञान लिया और ड्यूटी पर तैनात इटावा जिले के सैफई सीओ पहुप सिंह को फटकार लगाई। इस दौरान सभी पुलिस कर्मी शांत खड़े रहे।
सीओ सदर की शिकायत डिप्टी सीएम से
कार्यक्रम के बीच मे राहुल बच्चा से माइक लेकर छिबरामऊ की विधायक अर्चना पांडेय ने सीओ सदर कमलेश कुमार का नाम लेकर कहा कि वे जहां कही भी हों तत्काल व्यवस्था सुधारें, छिबरामऊ से आये 40 वाहनों को पुलिस ने रोक रखा है और उन्हें कार्यक्रम स्थल नही आने दिया जा रहा हालांकि इसके बाद भी सभा के अंत तक यह कार्यकर्ता सभा स्थल नही पहुंचे तो विधायक ने सीओ की शिकायत डिप्टी सीएम से कर दी। अब शिकायत के असर होगा भी या नही यह तो वक्त ही बताएगा।