देश में किसी और पार्टी ने ऐसी साज़िशों और पूरी व्यवस्था के हमलों का सामना नहीं किया होगा
ये फ़िल्म पहली बार हमारा पक्ष बताती है। इसे ज़रूर देखें और सबके साथ साझा भी करें।”
The documentary ‘Unbreakable’:नई दिल्ली(BNE ) आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आम जनता से उनके पिछले दो वर्षो की संघर्ष से जुडी डॉक्यूमेंट्री ‘अनब्रेकेबल’ देखने की अपील की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “ये फ़िल्म मेरे लिए बेहद भावुक है। ये हमारे पिछले दो साल के संघर्ष की कहानी है। देश में किसी और पार्टी ने ऐसी साज़िशों और पूरी व्यवस्था के हमलों का सामना नहीं किया होगा। लेकिन मुश्किल वक्त ही दिखाता है कि हम असल में कौन हैं। उन्होंने कहा कि ‘आप इज अनब्रेकेबल’।”The documentary ‘Unbreakable’
उन्होंने कहा, “धन्यवाद ध्रुव, जब पूरी व्यवस्था इसे रोकने की कोशिश कर रहा था तब आपने इस डॉक्यूमेंट्री को दुनिया के सामने लाने की हिम्मत दिखाई। ये फ़िल्म पहली बार हमारा पक्ष बताती है। इसे ज़रूर देखें और सबके साथ साझा भी करें।”The documentary ‘Unbreakable’
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने शायराना अंदाज़ में कहा, “हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है? मिर्ज़ा ग़ालिब साहेब की लाइन मोदी जी पर फिट बैठती है। हम तो आपसे सिर्फ़ इतना कहना चाहते हैं मोदी जी की हम टूटेंगे नही। यह डॉक्यूमेंट्री आप भी देखिए और अपने कार्यकर्ताओं को भी दिखाइये।”
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी ने कल अरविंद केजरीवाल से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रिनिंग का कार्यक्रम रखा था। बाद में पार्टी ने दावा किया दिल्ली पुलिस ने डॉक्यूमेंट्री चलाने पर रोक लगा दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा भारतीय जनता पार्टी के कहने पर किया गया है।The documentary ‘Unbreakable’