यूजर्स को मिलेगा बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस, फिलहाल बीटा वर्जन में उपलब्ध
WhatsApp ने अपने लोकप्रिय पोल फीचर को और भी बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के एंड्रॉइड वर्जन 2.25.1.17 के बीटा अपडेट में एक नया फीचर जोड़ा गया है। अब यूजर्स पोल ऑप्शन में टेक्स्ट के साथ फोटो भी जोड़ सकेंगे, जिससे पोल का विजुअल कंटेंट और आकर्षक हो जाएगा।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
इस फीचर के जरिए यूजर्स प्रत्येक पोल ऑप्शन में फोटो अटैच कर सकेंगे। यह उन परिस्थितियों में खासतौर पर उपयोगी होगा, जहां टेक्स्ट जानकारी देने के लिए पर्याप्त नहीं है। जैसे कि चैनल आर्ट, डिजाइन, या फूड जैसे विषयों में फोटो वाले पोल बेहतर तरीके से काम करेंगे।
सीमाओं के साथ शुरुआत
हालांकि, इस फीचर में कुछ सीमाएं भी हैं। एक बार पोल ऑप्शन में फोटो जोड़ने के बाद, अन्य ऑप्शन में भी फोटो ही जोड़नी होगी, टेक्स्ट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। फिलहाल, यह फीचर केवल चैनल्स के लिए उपलब्ध होगा और इसे ग्रुप या पर्सनल चैट में लाने में समय लग सकता है।
लॉन्च की स्थिति
यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन का हिस्सा है और इसमें अभी भी सुधार किया जा रहा है। WhatsApp ने इसके आधिकारिक लॉन्च की कोई समयसीमा नहीं दी है, लेकिन आने वाले अपडेट्स में यह फीचर रोल आउट हो सकता है। यूजर्स को इसके लिए थोड़े इंतजार की जरूरत होगी।