



ड्राई और डल स्किन से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं आलू, टमाटर और मुल्तानी मिट्टी
ठंड का मौसम आते ही त्वचा की रंगत फीकी पड़ने लगती है। सर्दियों में ड्राई और डल स्किन आम समस्या है, जिससे चेहरा काला और बेजान नजर आता है। लेकिन चिंता न करें, यहां बताए गए 3 घरेलू उपाय आपकी त्वचा में दोबारा निखार ला सकते हैं।
1. आलू का रस: त्वचा की रंगत के लिए जादुई उपाय
आलू का रस त्वचा की कालीपन को दूर करने में बेहद प्रभावी है। एक आलू को कद्दूकस कर इसका रस निकालें और रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे त्वचा में प्राकृतिक निखार आएगा।
2. टमाटर का रस: विटामिन सी से भरपूर समाधान
टमाटर का रस त्वचा को नमी देने के साथ रंगत निखारता है। टमाटर को कद्दूकस कर रस निकालें और उंगलियों या रुई से इसे चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। टमाटर में मौजूद विटामिन सी त्वचा को चमकदार बनाता है।
3. मुल्तानी मिट्टी: नैचुरल स्किन केयर का भरोसेमंद उपाय
मुल्तानी मिट्टी सर्दियों में त्वचा का कालापन दूर करने में मदद करती है। 4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच नींबू का रस, 4 चम्मच दही और 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर आधे घंटे तक लगाएं और गुलाब जल से साफ करें। गुनगुने पानी से चेहरा धोने के बाद आपकी त्वचा खिल उठेगी।
इन प्राकृतिक उपायों को अपनाकर सर्दियों में भी अपनी त्वचा को निखरा और खूबसूरत बनाए रखें।