![Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
लखनऊ और गाजीपुर में अलग अलग एनकाउंटर में मिली पुलिस को बड़ी सफलता
लखनऊ (BNE )राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंधमारी कर 42 लॉकरों को चोरी करने वाले 2 अपराधियों को यूपी पुलिस ने लखनऊ और गाजीपुर में हुए 2 अलग अलग इनकाउंटर में ढेर कर दिए। पहली मुठभेड़ लखनऊ के किसान पथ पर हुई ,जिसमे अपराधी सोबिंद कुमार ढेर हो गया। वहीँ दूसरी ओर, 25 हजार का इनामी सन्नी दयाल गाजीपुर में मारा गया है। यह मुठभेड़ सोमवार देर रात गाजीपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर पर हुई.इसके मौत की पुष्टि गाजीपुर के एसपी इरज राजा ने कर दी है.
आपको बता दें कि इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर चोरी करने के मामले अब तक दो आरोपी मारे गए हैं। तीन बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, जबकि दो अभी भी पकड़ से दूर हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।