भोपाल में आयोजित होगा निशानेबाजी का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट, भारत की वैश्विक पहचान मजबूत
भारत को अगले साल जूनियर निशानेबाजी विश्व कप की मेजबानी का अधिकार मिला है, जिसमें राइफल, पिस्टल और शॉटगन की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने इसकी घोषणा की। यह टूर्नामेंट भारत में 2023 में भोपाल में हुए सीनियर विश्व कप और विश्व कप फाइनल के बाद तीसरा बड़ा अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी आयोजन होगा।
एनआरएआई अध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव ने बताया कि आईएसएसएफ के अध्यक्ष लुसियानो रॉसी और अन्य सदस्य महासंघों ने हाल ही में रोम में हुई बैठक में भारत की मेजबानी क्षमताओं की सराहना की थी। उन्होंने कहा, “अब जब हमें आधिकारिक पुष्टि मिल गई है, तो हम इसे सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
एनआरएआई महासचिव सुल्तान सिंह ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट की संभावित तिथियां सितंबर-अक्टूबर या अक्टूबर के अंत-नवंबर की शुरुआत हो सकती हैं। जल्द ही इन तिथियों को अंतिम रूप दिया जाएगा ताकि सभी सदस्य महासंघ तैयारी कर सकें।
गौरतलब है कि भारत ने पहले भी छह आईएसएसएफ प्रतियोगिताओं की मेजबानी की है, जिसमें दो विश्व कप फाइनल और चार सीनियर विश्व कप शामिल हैं। इस आयोजन से भारत की खेल मेजबानी की प्रतिष्ठा और मजबूत होगी।