“जो राम का किरदार निभाए, वो रावण की तरह न दिखे,” मुकेश खन्ना ने दी तीखी प्रतिक्रिया
मुंबई, :रामायण पर आधारित आगामी फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर को लेकर अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपनी असहमति जताई है। उन्होंने रणबीर की पिछली फिल्म एनिमल के नकारात्मक प्रभाव का हवाला देते हुए कहा कि इसका असर रामायण जैसे पवित्र प्रोजेक्ट पर पड़ सकता है।
मुकेश खन्ना ने एक साक्षात्कार में कहा, “जो राम का किरदार निभाए, उसे रावण की तरह नहीं दिखना चाहिए। रणबीर अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन उनकी वास्तविक जीवन की छवि राम के किरदार से मेल नहीं खाती। अगर कोई राम की भूमिका निभा रहा है, तो उसे पार्टी करने और शराब पीने जैसी गतिविधियों से बचना चाहिए।”
अरुण गोविल का जिक्र और आदिपुरुष की असफलता का उदाहरण
मुकेश खन्ना ने 1980 के दशक में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने भगवान राम का एक बेहतरीन मानक स्थापित किया। उन्होंने आदिपुरुष में प्रभास की असफलता का उदाहरण देते हुए कहा, “प्रभास बड़े स्टार हैं, लेकिन उन्हें राम के रूप में दर्शकों ने स्वीकार नहीं किया क्योंकि वे राम जैसे नहीं दिखे।”
फिल्म के अन्य किरदारों की चर्चा
रामायण आधारित इस फिल्म में साईं पल्लवी सीता की भूमिका में नजर आएंगी। यश रावण, लारा दत्ता कैकेयी, सनी देओल हनुमान और शीबा चड्ढा मंथरा की भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी।
मुकेश खन्ना की तीखी टिप्पणी ने फिल्म और रणबीर कपूर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। अब देखना होगा कि यह विवाद फिल्म पर कितना असर डालता है।