(BNE डेस्क ) बॉलीवुड में बहुत तेजी के साथ उतार- चढाव देखने को मिले है। एक समय वो भी था, जब बहुत मज़बूरी में फिल्म को सफल बनाने के लिए किसिंग सीन्स देखने को मिलते थे, लेकिन आज किसिंग सीन्स की भरमार है.फिल्म इंडस्ट्री ने इसे स्वीकार कर लिया है। या कहें, आज के दर्शको की ये पहली डिमांड भी बन चूका है। आज के समय में प्रेमी -प्रेमिका के बीच प्यार को जताने के लिए यही एक ठोस माध्यम है .ऐसे में अब कई ऐसी फिल्में हैं, जिनमें खूब इंटीमेट सीन और लिप लॉक सीन डाले गए हैं।हालाँकि फिल्म क्षेत्र के समीक्षक बताते है कि किसिंग सीन्स वाली फिल्मो का सफर थोड़े समय को ही देखने को मिला है। ऐसी फिल्मे ज्यादा नहीं चलीं।
भारत में हर तरह के दर्शक है। किसी को एक्शन, इमोशनल, कॉमेडी फिल्में देखने अच्छा लगता है। कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें इंटीमेट मूवीज (Intimate Movies) देखना पसंद है।
Bold Movies: Radhika Apte ने इन फिल्मों भर-भरकर दिए हैं बोल्ड सीन्स, पार्टनर के साथ दरवाजा बंद कर देखें
‘3जी ए किलर कनेक्शन’ में किसिंग सीन के रिकॉर्ड टूटे
फिल्म का नाम ‘3जी ए किलर कनेक्शन’ है। इस फिल्म में नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। दोनों के बीच जमकर बोल्ड सीन्स फिल्माए गए थे। इस फिल्म में इतने किसिंग सीन्स हैं कि इमरान हाशमी की मर्डर और बिपाशा की जिस्म भी फीकी पड़ गई थी।
यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म में नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान ने 30 बार बॉल्ड सीन्स दिए थे। इस फिल्म को आनंद और शांतनु रे छिब्बर ने डायरेक्ट किया था।
‘3जी ए किलर कनेक्शन’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘3जी ए किलर कनेक्शन’ में नील नितिन मुकेश एक सीरियल किलर की भूमिका थे, जो कि नेगेटिव किरदार था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। फिल्म में इतने बोल्ड सीन्स होने के बावजूद दर्शकों ने इसको खास पसंद नहीं किया था। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड सिर्फ 5.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
कहां देखें ‘3जी ए किलर कनेक्शन’
‘3जी ए किलर कनेक्शन’ फिल्म को आप देखना चाहते हैं, तो यह एप्पल टीवी पर मौजूद है। इसके अलावा आप इसको फ्री में यूट्यूब पर भी देख सकते हैं।