स्किन को शाइनी और मुलायम बनाने का आसान घरेलू नुस्खा
सर्दियों में अक्सर फेस क्लीनिंग के बाद स्किन ड्राई हो जाती है, जिससे लड़के-लड़कियां महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। लेकिन यह सभी प्रोडक्ट्स स्किन की नेचुरल नमी छीन सकते हैं। अगर आप भी अपनी स्किन को नेचुरल तरीके से मुलायम और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो केमिकल युक्त फेसवॉश छोड़कर इस होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करें।
फेस पैक के लिए आवश्यक सामग्री
1. चावल का आटा
2. हल्दी पाउडर
3. दही
फेस पैक बनाने का तरीका
1. सबसे पहले चावल को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें।
2. इसे छन्नी की मदद से छानकर हल्का और मुलायम बना लें।
3. अब इस पाउडर में एक चौथाई चम्मच हल्दी मिलाएं।
4. इसे एक डिब्बे में बंद कर बाथरूम में स्टोर कर लें।
फेस पैक लगाने का तरीका
1. रोजाना एक चम्मच दही में तैयार चावल का आटा मिलाएं।
2. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 5 मिनट तक मसाज करें।
3. जब यह सूख जाए तो पानी से धो लें।
फेसवॉश की बजाय इस होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन शाइनी और मुलायम बनेगी। साथ ही, नेचुरल ऑयल भी बरकरार रहेगा।