नई दिल्ली(BNE ) संसद में शीतकालीन सत्र में इस समय कांग्रेस सांसद प्रियंका गाँधी की चारो तरफ चर्चाएं हो रही है। उन्होंने सोमवार को फिलिस्तीन का साथ देने का मेसेज देने के लिए एक बैग लिया हुआ था जिसमे फिलिस्तीन लिखा था। आज मंगलवार को वह जब संसद भवन में पहुंची तो उनके हाथ में एक हैंडबैग था जिसमे लिखा है, “बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों।”इस बैग पर एकता को दर्शाती मुट्ठी और शांति दूत कबूतर बने हैं।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया हो। इससे पहले वह फिलिस्तीन के पक्ष में कई बार आवाज उठा चुकी हैं। इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने भारत सरकार से फिलिस्तीन के साथ खड़े होने की वकालत भी की थी।
वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की और भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की।