Malaika Arora: मुंबई (BNE ) योग गुरु बाबा रामदेव के बाद देश में योग के लिए फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा और फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर योग करते हुए कुछ चुंनिंदा तस्वीरें साझा की है. जिनमें वह अलग-अलग योग आसनों में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने अपनी फिटनेस और योग के प्रति अपने समर्पण को एक बार फिर साबित किया है। Malaika Arora:
इंस्टाग्राम में मलाइका ने योग की तसवीरें साझा करते हुए कैप्शन दिया है Malaika Arora:
“Shine baby shine …. @reebok @reebokindia”, जो इस बात का संकेत है कि ये तस्वीरें उनके फिटनेस ब्रांड प्रमोशन का हिस्सा हैं। तस्वीरों में वह ग्रे रंग के स्पोर्ट्सवियर में नजर आ रही हैं और योगा मैट पर अलग-अलग पोज़ में योगासन करती दिख रही हैं। खासतौर पर एक तस्वीर में ऊष्ट्रासन करते हुए उनकी लचीली बॉडी और परफेक्शन का शानदार प्रदर्शन देखा जा सकता है।
तस्वीरें शेयर करने के कुछ ही मिनटों में उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट पर तारीफों की बौछार कर दी। एक फैन ने लिखा, “इस उम्र में भी आप कितनी फिट हैं”, तो दूसरे ने दिल वाले इमोजी के साथ उनकी फिटनेस को सराहा। मलाइका अरोड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने योगा से जुड़े वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। वह न केवल फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाती हैं, बल्कि योग को अपनी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बनाकर एक प्रेरणा भी देती हैं। Malaika Arora: