



मुंबई (BNE ) सुपर स्टार सलमान खान इन दिनों मोस्ट अवेटेड दा-बैंग रीलोडेड टूर के लिए दुबई में है। एक्टर सलमान खान का यह शो आज रात दुबई हार्बर में आयोजित किया गया है।इस शो के पहले सलमान खान ने मीडिया को कई चौकाने वाले खुलासे शेयर किये जिसमे उन्होंने बताया कि वो स्टेज पर परफॉर्म करने से पहले दो काम जरूर करते हैं।
सलमान खान ने मीडिया को बताया कि शो में जाने से पहले मैं प्रार्थना करता हूँ कि मैं एक भी स्टेप न भूलूं।अगर मैं भूल भी जाऊं तो मैं ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूं कि दर्शकों को पता चले बिना और मेरी सांसें फूले बिना यह एक्ट पूरा हो जाए। अब तक सब कुछ अच्छा रहा है।”और सबसे बड़ी बात ये कि “मैं सबसे पहले अपने कपड़े चेक करता हूं, जिप वगैरह।
बता दें कि इससे पहले अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए अपने दुबई के एक्साइटिंग परफॉर्मेंस की अनाउंसमेंट की थी। पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, तमन्ना भाटिया, प्रभु देवा, आस्था गिल, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल जैसे सितारे भी शामिल हैं। कैप्शन में सलमान ने लिखा था, “दुबई दा-बैंग द टूर के लिए तैयार हो जाइए – 7 दिसंबर 2024 को रीलोडेड.”