नई दिल्ली (BNE )दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावुक अपील करते हुए कहा है कि आपसे मेरी गुजारिश है कि आप देश के मुसलमानों से बात कीजिये। देश के मुसलमान आपकी ओर देख रहे है। आप जिस कुर्सी पर बैठे है उस पर न्याय कीजिये। शाही इमाम जिस समय अपील कर रहे थे, वह बेहद भावुक थे ,और उनकी आँखों में आंसू थे.
दरअसल संभल में हुई हिंसा के बाद देश में माहौल एक बार फिर से तनाव पूर्ण बनता जा रहा है। इसी सन्दर्भ में शाही इमाम ने पीएम मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। शाही इमाम ने कहा कि हम इस समय ऐसी जगह खड़े है जहां 1947 से भी बदतर हालात बन रहे है।किसी को नहीं पता कि देश का भविष्य किस ओर जायेगा .उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को चाहिए जो समाज में नफरत और तनावपूर्ण माहौल बना रहे है उन्हें चिन्हित करें। यही कुछ लोग देश में माहौल ख़राब करने में जुटे हुए है। ये ख़राब माहौल हिन्दू मुस्लिम सभी के लिए ख़राब सिद्ध होंगे. इमाम ने कहा कि पीएम मोदी जी को मुस्लिमो से बात करनी चाहिए. और तीन हिन्दू और 3 मुस्लिम को एक साथ बिठाकर बातचीत के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाना चाहिए, ताकि कोई सटीक हल निकले। आपको बता दें कि संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ जिसमे 4 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए। यह विवाद मस्जिद में सर्वे को लेकर हुआ है जिसमे कहा गया है कि मस्जिद में पहले हरिहर मंदिर था जिसको लेकर सर्वे हुआ और माहौल बिगड़ गया। अब मामला कोर्ट में है।