नई दिल्ली (BNE)उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद यहाँ माहौल तनावपूर्ण चल रहा है। इधर विपक्षी दलों के नेता लगातार संभल जाकर हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने के लिए आतुर है। जिला प्रसाशन किसी तरह से इन्हे रोकने का प्रयाश कर रही है। आज 4 दिसंबर को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ,प्रियंका गाँधी समेत अन्य लोग संभल दौरे पर आएंगे।दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं. राहुल के दौरे दिल्ली के बॉर्डर पर रोकने का पूरा प्रयाश कर रही है।,संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने स्पष्ट किया है कि इस समय संभल में धारा 163 लागू है, इसलिए बाहरी लोगों की एंट्री पर सख्त रोक है। उन्होंने कहा, “अगर वे आते हैं, तो उन्हें नोटिस दिया जाएगा.”
कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा आरोप
वहीं, कांग्रेस ने साफ किया है कि वह मारे गए लोगों के परिवारों का दुख साझा करने और न्याय की मांग के लिए प्रतिबद्ध है. कांग्रेस ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए इसे “लोकतंत्र की हत्या” करार दिया. अजय राय ने कहा, “सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए पुलिस का दुरुपयोग कर रही है. प्रशासन के प्रतिबंध लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं.”