लखनऊ (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस ) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह एक चौकाने वाली घटना सामने आयी।
कार्गो विमान के लगेज की स्कैनिंग के दौरान एक डिब्बे में छह महीने का भ्रूण मिला। इस घटना ने एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को सकते में डाल दिया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह भ्रूण लखनऊ के एक दंपत्ति का था जिन्होंने आईवीएफ करवाया था। भ्रूण को जांच के लिए मुंबई भेजा जा रहा था। कोरियर कंपनी की लापरवाही के चलते यह डिब्बा गलती से कार्गो में रख दिया गया।