मुंबई (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस )): महाराष्ट्र में तमाम पशोपेश के बीच सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय कर दिया है। भाजपा विधायक दल की बैठक में फडणवीस के नाम पर आम सहमति से मुहर लग गई है। विधायक दल की बैठक अभी जारी है। जिसमें नेता का चुनाव किया जाएगा।
केंद्रीय आलाकमान ने महाराष्ट्र में नए सीएम के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में भेजा था। केंद्रीय पर्यवेक्षक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौजूदगी में विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा। महाराष्ट्र के नए सीएम के लिए ऐलान से पहले देवेंद्र फडणवीस, विनोद तावड़े और पंकजा मुंडे महाराष्ट्र विधानसभा पहुंच चुके हैं।