अमृतसर (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस ):पंजाब सरकार में उपमुख्यमंत्री रह चुके सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार सुबह उस समय फायरिंग कर हमला किया गया ,जब वह सेवादारी काम के लिए जा रहे थे ,हालाँकि ,सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी की वजह से इस हमले में सुखबीर सिंह बादल बाल बाल बच गए.आरोपी हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया है। उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। सुरक्षाकर्मियों ने सुखबीर बादल को घेरा हुआ है।
घटना के बाद शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी हमलावर की पहचान गुरदासपुर के डेराबाबा नानक के रहने वाले नारायण सिंह चौड़ाChowda) के रूप में हुई है। वह दल खालसा का सदस्य बताया जा रहा है। बादल सुबह अकाल तख्त की सजा भुगतने के लिए पहुंचे थे। वे बरछा पकड़कर घंटाघर के बाहर बैठे हुए थे। तभी उन पर हमला किया गया।
बता दें कि दो दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब पर राम रहीम मामले में 5 सिंह साहिबानों की बैठक हुई, जिसमें उन्हें और शिरोमणि अकाली दल सरकार के दौरान अन्य कैबिनेट सदस्यों को धार्मिक दुराचार के आरोपों के लिए सजा सुनाई गई थी।