ढाका, (एजेंसी ) भारत के साथ बांगलादेश की बढ़ती तल्खी को लेकर दोनों देशों के बीच अभी तनाव बरकरार है। इसी बीच बांगला देश ने मंगलवार को भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को विदेश मंत्रालय के ऑफिस में तलब किया है।
इस बात की पुष्टि विदेश मंत्रालय के सलाहकार तौहीद हुसैन ने की है। हुसैन ने कहा कि , ‘‘उन्हें (वर्मा को) बुलाया गया है।”सरकारी समाचार एजेंसी ‘बांग्लादेश संवाद संस्था’ (बीएसएस) ने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त शाम चार बजे यहां विदेश मंत्रालय पहुंचे।
बीएसएस ने बताया कि कार्यवाहक विदेश सचिव रियाज हमीदुल्ला ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है। पांच अगस्त को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आ जाने के बाद से दोनों पड़ोसियों के संबंधों में तनाव आ गया है, जो पिछले सप्ताह हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद और बढ़ गया है।